Beggarless India : हम बात करने जा रहे हैं NGO और ORG के बारे में जो गरीबो की मदत के लिए खोले जाते हैं और जी भर के गरीबों के नाम पर पैसे मांगे जाते हैं

 

beggarless India

क्या आपको नहीं लगता की भारत में भिखारियों की तादात बहुत बढ़ गयी है जी हाँ भारत में भिखारियों की तादात इतनी बढ गयी है की मंदिर से लेकर मार्किट तक गली से लेकर चौराहे तक  शहरो से लेकर गाँवो तक हर जगह आज कल इतने भिखारी देखने को मिलने लगे हैं की आप अगर सभी को मदत के नाम पर बस थोड़े थोड़े ही पैसे देते गए तो मंजिल तक पहुचते पहुँचते आप खुद भी भिखारी बन जायेंगे



इनमे से कुछ को ही आपकी मदत की जरूरत होती है बाकि के तो बस ऐसे ही भिखारी बन गए है उनका भीख मांगना प्रोफेसन बन गया लोगो से मदत के नाम पर पैसे मांगते हैं और शाम को शराब पीते है मुर्गा खाते है जुआ खेलते हैं सट्टे लगाते है सुबह होते ही ये  लोग फिर से अपने बिजनेस पर लग जाते है और शाम होते ही फिर वही काम शराब ,मुर्गा, सट्टा. और अगली सुबह फिर वाही काम भीख मंगना

ऐसे लोगो को मदत की जरूरत नहीं होती भीख मंगन उनका रोजगार हो गया है और इनकी भी एक यूनियन है ये भी अपना इलाका बाँट के रखते है ये पहले से तय होता हो की कौन कहा  पर भीख मांगेगा मतलब गली , चौराहा , मार्किट , गाँव , मोहोल्ला और कॉलोनी आदि ये लोग भीख मांगकर लोगो को परेशान करते हैं भीख मांगने की इनकी इतनी करुण आवाज होती है की अगर आपके अन्दर जरा सा भी इंसान  जिन्दा है तो आप इनके मदत के लिए तैयार हो जायेंगे लेकिन इन्हे  आपकी मदत की कोई जरूरत नहीं होती है मुझे लगता है की भिखारियों के लिए कड़े कानून बनाने चाहिए जिससे इनकी संख्या को कम किया जा सके

अगर आप भारतीय  रेलवे में सफ़र कर रहे हैं तो आपने जरूर अपने सफ़र के दौरान ऐसे भिखारियों से मुलाकात की होगी जो ऐसी समस्याए लेकर भीख मांगते है की आपको उनकी मदत करने का बहुत मन करेगा लेकिन हकीकत कुछ और ही होती हैं  कुछ भिखारी तो बताएँगे की उनका सामान चोरी हो गया है इसलिए वो भीख मांग रहे है वरना वो बहुत बड़े घराने से है कुछ औरते हाथ में एक छोटा सा बच्चा लेकर उसको दूध पिलाने केलिए पैसे मांगती है और कभी कभी आपको हिजड़ो से दो दो हाथ करना पड़ता है ये लोग पैसे  मांगने के लिये ऐसी ऐसी दुआंए देते है की आपको रातो रात करोड़ पति बना दे

आप कभी मंदिर जाए और वहाँ देखे आपको बहुत से लोग भीख मांगते मिल जायेगे ये लोग सिर्फ भगवान् के नाम पर भीख मांगते है और आपको दुआए देते है लेकिन ये इनकी मजबूरी नहीं बल्कि धंधा हटा है ये आपको उसी मंदिर पर रोज भीख मांगते हुए मिलेंगे अजर आप किसी मंदिर पर सिर्फ दर्शन करने के लिए जाते है और ये सोंचते है की आज आपसे कोई नाराज न हो तो अपने पास इतने पैसे लेकर जाये की आप 400-500 लोगो को भीख देकर उन्हें खुश कर सके वरना आज ही के दिन आपसे सबसे ज्यादा लोग नाराज होंगे

कई भिखारी तो मार्किट और सड़कों पर भी भीख मांगते हुए मिल जायेंगे इन बनावटी भिखारियों की वजह से जिन लोगो को वास्तव में मदत की जरूरत होती है उनकी मदत नहीं कर पाते है लोग. आज कल तो भीख मांगना भी एक विजनेस हो गया है लेकिन ये भीख मांगने का बिजनेस सडको के किनारे बड़ी अच्छी अच्छी बिल्डिंगो में चलाया जाता है वहाँ इनके दफ्तर होते है बड़े अच्छे शिक्षित लोग होते है जो ये कारोबार करते हैं .. जी हाँ हम बात करने जा रहे हैं NGO  और  ORG के बारे में जो गरीबो की मदत के लिए खोले जाते हैं और जी भर के गरीबों के नाम पर पैसे मांगे जाते हैं और इतने पैसे मांगे जाते हैं की गरीब कभी मंगते ही नहीं हैं और ये NGO और ORG चलाने वाले कुछ ही दिनों में अमीर हो जाते हैं बड़ी बड़ी गाड़ियाँ ले लेते है लेकिन गरीबों के नाम पर मिले पैसे से गरीबों की मदत नहीं हो पाती है और गरीब गरीब ही रह जाते हैं और गरीबों के नाम पर भीख मांगने वाले कुछ ही दिनों में अमीर हो जाते हैं 

एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इतने NGO और ORG हैं कि ये लोग वास्तव में विजनेस न करके अगर गरीबों की मदत करते तो भारत में आजादी के बाद से आज तक कोई भी गरीब न होता.. लेकिन इन संगठनों का उपयोग अपने बिजनेस के लिए किया गया और इन्हे चलने वाले लोग अमीर होते चले गए

वास्तव में ये भिखारी कल्चर  ख़त्म होना चाहिए देश में ऐसे भिखारी और भ्रष्ट संगठनों की भी जरूरत नहीं है इनके लिए नए और कड़े कानून बनाये जाने चाहिए.. जो लोग सडको पर भीख मांगते हैं उनकी मदत की जाये जिससे वो दुबारा भीख मांगने को मजबूर न हो.. ऐसे लोगो को जबरन काम दिया जाये क्यूँकि भीख मांगकर फ्री में खाने की लत लग चुकी होती है इनको और ये लोग आसानी से किसी काम को करना पसंद नहीं करेंगे...

अगर ये ब्लॉग पसंद आये और आप इस तरह की संस्कृति को मिटाना कहते हैं तो हमसे जुड़े पोस्ट को शेयर करें और ऐसे लोगो की मदत करें जो भीख मांगना नहीं चाहते लेकिन मजबूरी में मांगते है ऐसे लोगो को उनके मन मुताबिक काम खोजने में उनकी मदत करें लोगो से प्रेम से बात करें...

धन्यवाद..!

                                                                BLOG BY : PD RATNESH

                                                           PDRATNESH73@GMAIL.COM

 

 

Post a Comment

New-Post